पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छोत्सव) अभियान के तहत जनपद भर में 17 सितंबर से होने वाली गतिविधियों के लिए सहायक नोडल और नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं, जो प्रत्येक दिवस की गतिविधियों को कराने का काम करेंगे। डीएम ने वन, शिक्षा, विकास समेत कई अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षित इकाइयों का रूपांतरण, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, जन जागरुकता गवतिधियां, एक दिन एक घंटा एक साथ कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्वच्छता की भागीदारी के लिए जन जागरुकता, स्वच्छता शपथ, मैराथन, पौधरोपण आदि गतिविधियां कराई जाएगी। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के संचालन के लिए सहायक नोडल और नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं, जिनकी तिथिवार ड्यूटी लगाई गई है। 17 सितंबर क...