जमशेदपुर, मई 18 -- प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लिए जिले में कुल 17 बहुउद्देश्यीय केंद्र (मल्टीपर्पज सेंटर्स-एमपीसी) और 8 नई सड़कों के निर्माण को मंज़ूरी दी गई है। यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसका उद्देश्य दुर्लभ जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से स्वीकृत योजना के तहत, बहुउद्देश्यीय भवनों का निर्माण पोटका, गुड़ाबांदा, घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया जाएगा। इनमें पोटका के झरिया और टांगराईन, गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा, घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई, गुड़ाजोर, चेंगजोड़ा और हलुदबनी, मुसाबनी के सोहदा, लोकेसरा, पाथरगोड़ा, डुमरिया के चटनीपानी, केंदुआ और लखाईडीह शामिल हैं। सांसद विद्युतवर...