बुलंदशहर, जून 19 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिले में कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा 29 जून को छह केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। 17 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। आयोग ने वीसी के माध्यम से विभागीय अफसरों को निर्देश जारी कर नियमा नुसार परीक्षा कराने के लिए कहा है। परीक्षा में सात हजार से अधिक परीक्षा परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी सप्ताह में आयोग से परीक्षा संबंधित सभी सामग्री जिले को प्राप्त हो जाएगी। यूपीएसएसएससी यानि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विगत वर्ष प्रदेश में कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके बाद अब आयोग द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस परीक्षा को आयोजित कराया जा रहा है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि जिले में भी...