हाथरस, जून 1 -- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों की हो रही जांच। हाथरस। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम की जांच हो रही है और बागला संयुक्त जिला अस्पताल सहित 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के एक्स-रे हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 17 बलगम जांच केन्द्र पर मरीजों की जांच हो रही है। जिसमें एमडीटीबी हॉस्पिटल हाथरस। मधुगढ़ी, सासनी, महौ, लाढ़पुर, हाथरस जंक्शन, सादाबाद, बिसावर, सहपऊ, आरती, मुरसान, सिकंदराराऊ, हसायन, पोरा, मऊ चिरायल, नगला वीरसहाय, महमूदपुर) सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित है। इसके अतिरिक्त 02 सीबी नॉट (जिला क्षय रोग केन्द्र, हाथरस) और 08 टूनॉट जांच केंद्र स्थापित है। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर...