गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार कुल 30 मतदान केन्द्र अलग ही रंग में दिखें। छह विधानसभा क्षेत्रों में स्थित इन मतदान केन्द्रों पर कुल अलग की स्वरूप दिखा। कहीं, फूलों, गुब्बारों व गुलदस्तों की सजावट की गयी थी। कहीं, टेंट-शामियाना व कारपेट बिछे दिखे। कहीं, मतदान कर्मी के रूप में सिर्फ महिला या सिर्फ युवा या सिर्फ दिव्यांग ही दिखायी दिए। जिला निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श, युवा,दिव्यांग व महिला प्रबंधन मतदान केन्द्र बनाए थे। यहां पर विशेष व्यवस्था की गयी थी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां काफी भव्य सजावट की गयी थी। जिससे इन आदर्श मतदान केन्द्रों पर काफी खुशनुमा माहौल में मतदान हुआ। यहां पहुंचे मतदाता भी ...