बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। कृषि के क्षेत्र में परिवर्तन का दौर जारी है। नए-नए कृषि यंत्र खेती को आसान बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। कृषि विभाग भी किसानों को तकनीकी आधारित खेती के लिए लगाता प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में अब ड्रोन के माध्यम से फसलों के प्रबंधन की तकनीक इजाद की गई है। जिससे किसानों की खेती और भी आसान हो गयी है। दरअसल, जिस किटनाशक का छिडकाव करने में दिनभर का समय लग जाता है, ड्रोन की मदद से यह काम चंद मिनटों में हो जाता है। ड्रोन की मदद से किसान महज 10 मिनट में ही एक एकड़ खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर कर सकते हैं। इससे ना सर्फि समय की बचत होती है, बल्कि फसल में अच्छी तरह से कीटनाशक दवाई का छिड़काव हो जाता है। वहीं, ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव कराने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। आपको बता दें ...