भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला और रेंज अवधि पूर्ण करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। भागलपुर रेंज के तीनों जिलों भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिले में जिलावधि पूर्ण करने वाले सैंकड़ों पुलिस वालों का जिला तबादला किया गया है। रेंज अवधि पूर्ण करने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का पुलिस मुख्यालय स्तर से तबादला किया गया है। भागलपुर जिले की बात करें तो यहां से अन्य पदाधिकारियों के अलावा 16 थानेदारों का भी दूसरे जिले में तबादला किया गया है। उनमें ज्यादातर बांका जिले जा रहे हैं। आगामी चुनाव में उक्त थानों में नए थानेदार बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। स्थानांतरण समिति की बैठक में तबादले के बाद भी बच गए पदाधिकारियों के तबादले को लेकर जिले स्वैच्छिक मनोनयन की म...