बांका, जून 29 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में पारंपरिक फसलों की खेती के साथ ही फलों की बागवानी को भी बढावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे फल उत्पादन में बढोतरी होने के साथ ही किसानों की आय भी बढ सके। इसको लेकर राज्य सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की है। जिसमें फलों की बागवानी के लिए किसानों को अनुदान और तकनीकी सहायता भी दिये जा रहे हैं। ऐसे में फलों की बागवानी किसानों के लिए आय का एक महत्वपूर्ण जरिया बनता जा रहा है। जो न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए पौष्टिक आहार का स्त्रोत भी बन रहा है। इस साल भी जिले में फलों की बागवानी के लिए लक्ष्य तय कर दिये गये हैं। इसके तहत यहां 155 हेक्टेयर भूमि में फलों की बागवानी होगी। इसमें आम, ...