हापुड़, जनवरी 28 -- जिले में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को 155 जोड़ों का विवाह कराया गया। समाज कल्याण विभाग ने इन विवाहों पर 79 लाख 5 हजार का बजट खर्च किया। प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रूपए का बजट खर्च किया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आर्शीवाद किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं की बेटियों के हाथ पीले होते हैं। शासन ने जनपद को 155 विवाह कराने के लिए 79 लाख 5 हजार का बजट जारी किया था। इस बजट से हापुड़ तहसील में 59, गढ़मुक्तेश्वर में 73 और धौलाना में 47 विवाह संपन्न कराए गए। इसमें 69 एससी, 18 पिछड़ा वर्ग, 12 सामान्य और 56 अल्पसंख्यक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेन्द्र तेवतिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, सीडीओ हिमांशु गौतम, समाज कल्याण अधिकार...