कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 15 दिसंबर से जिले के 30 पैक्स और दो एपीओ केंद्रों के माध्यम से धान खरीद शुरू होगी। इस प्रक्रिया को निर्विघ्न बनाने के लिए सभी पैक्स व एपीओ में जनसेवक और पंचायत सचिव जैसे सरकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही प्रखंडवार वरीय अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के प्रवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मरकच्चो प्रखंड के पैक्सों का प्रवेक्षण जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला करेंगे। सतगावां में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रींस गॉडवीन कुजूर, चंदवारा पैक्स में एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल, कोडरमा पैक्स में अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जयनगर प्रखंड में डीटीओ विजय कुमार सोनी और डोमचांच प्रखंड ...