मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मोतिहारी। जिले में रबी मौसम में गेहूं की खेती के लिए बीज की आपूर्ति शुरू हो गयी है। आपूर्ति होने के साथ अनुदानित गेहूं बीज का वितरण शुरू है। जिले में इस वर्ष 1.35 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अनुदानित 26 हजार 606 क्विंटल गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 15 हजार 130 क्विंटल गेहूं बीज की खेप पहुंच चुकी है। इसमें किसानों के बीच 10 हजार 226 क्विंटल गेहूं बीज का वितरण हो चुका है। शेष गेहूं बीज के वितरण की प्रक्रिया चल रही है। पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 26082 क्विंटल बीज खपत का लक्ष्य : पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दस वर्ष से कम आयु वाले प्रभेद में 16 हजार 785 क्विंटल व इस योजना के तहत दस वर्ष से कम आयु वाले प्रभेद 9 हजार 297 गेहूं बीज की खपत का ...