कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि पैक्स से धान अधिप्राप्ति के मद में सीएमआर चावल तैयार करने को लेकर 13 राईस मिल को टैग किया गया है। जिले में 15 राईस मिल है। इसमें बेलवा स्थित एक राइस मिल को गबन सहित एक अन्य मामले को लेकर ब्लैक लिस्टेड किया गया है। वहीं बलरामपुर के राईस मिल को काम करने पर रोक लगाई गई है। 13 राईस मिल ही इस बार सीएमआर तैयार करने को लेकर काम करेगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में राईस मिल की संख्या कम है। सीमांचल के पूर्णिया में 22 व अररिया में 23 राईस मिल है। जिले में दो और राइस मिल खुलने की संभावना है। इसमें एक बलरामपुर में तथा एक फलका में है। आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद नए राईस मिल को भी अगले वर्ष से सीएमआर तैयार करने को लेकर टैग किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिल...