कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में धान कटनी का काम तेजी पकड़ चुका है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिसंबर से पैक्सों के माध्यम से धान खरीदी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक धान खरीद को लेकर सहकारिता एवं आपूर्ति विभाग को विभागीय स्तर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि विभागीय गाइडलाइन का इंतजार है। संकल्प जारी होने के बाद ही पैक्सों के चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इसके बावजूद उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि धान खरीदी 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है। बैंक गारंटी की शर्त से पैक्स संचालक परेशान इस वर्ष धान क्रय में सरकार द्वारा पैक्स संचालकों पर 24 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करने की शर्त लगाई गई है, जो धान खरीद शुरू होने में बड़ी...