हापुड़, दिसम्बर 1 -- जिले में एक से 15 दिसंबर तक 15 दिवसीय बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन का अभियान चलाया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम से मुक्त किए जाने के लिए गए संकल्प को पूरा करने को 15 दिवसीय बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन का अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अभियान शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम कराना एक दण्डनीय अपराध है तथा किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा बाल श्रमिकों से कार्य कराया जाता है तो उनके विरूद्ध जुर्माना एवं अभियोजन दायर करने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में टीम गठित की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...