बहराइच, जुलाई 30 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं व्यक्तिगत परीक्षाओं के लिए अग्रसारण केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। 15 कॉलेजों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाईस्कूल व इंटर के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करेंगे। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि जिले में 13 राजकीय इंटर कॉलेज समेत 15 विद्यालयों को यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं के आवेदन पत्रों के अग्रसारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन कॉलेजों के प्रधानाचार्य दसवीं के 500 व इंटर के 700 आवेदन पत्र अग्रसारित कर सकेंगे। कहा कि बोर्ड के नियमों के तहत आवेदन पत्रों की जांच के बाद ही अग्रसारित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...