मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- सोमवार को विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल , एमएलसी वंदना वर्मा, डीएम उमेश मिश्रा व सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण द्वारा 15 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। हालांकि पूरे उप्र में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1112 कनिष्ठ सहायकों तथा 12 एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन एवं कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया । इस अवसर पर कनिष्ठों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि यह नियुक्ति युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनने का एक महत्...