एटा, नवम्बर 10 -- एटा। गरीब एवं मेधावी आठवी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने को रविवार को चार केन्द्रों पर राष्ट्रीय आय एव योग्यता परीक्षा का आयोजन प्रात: 11 से 3 बजे तक हुआ। 145 सीटों पर चयन के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 1056 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य शांतिपूर्वक परीक्षा दिलायी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रविवार को शांतिनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा, प्रिंटिस गर्ल्स इंटर कालेज एटा और महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा का आयोजन हुआ। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को सघन चेकिंग के बाद प्रवेश कराया गया। तीन घंटे तक चली परीक्षा में 1056 छात्र-छा...