सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज व वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज समेत सीवान अनुमंडल के 26 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर शनिवार को होगी। मध्याहृन 12 बजे से शुरू होकर अपराहृन 2 बजे तक चलने वाली एक पाली की परीक्षा में 14 हजार 916 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हॉल में एक बेंच से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट जरूर होनी चाहिए। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानि कि 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। वहीं परीक्षा समाप्त होने से पूर्व एक भी परीक्षार्थी परीक्षा भवन नहीं छोड़ सकेंगे। आयोग द्वारा जारी ई-एडमिट कार्ड व फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवे...