दरभंगा, जुलाई 27 -- दरभंगा। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चेकिंग में तेजी लाएं तथा दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट को अनिवार्य करायें। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की शनिवार को अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने ये निर्देश दिए। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीटीओ विवेक पटेल ने बताया कि एनएचएआई की ओर से चार टॉल बूथ्स पर खड़े एंबुलेंस के ड्राइवर का नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है। एनएच-27 के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल व पूर्णिया भाग में रोड साईनेज तथा स्पीड ब्रेकर्स लगाया गया है। कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 14 स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं। हिट एंड रन से संबंधित 382 मामलों में से 187 को मुआवजा भुगतान के लिए जीआईसी को भेजा गया ह...