पटना, सितम्बर 13 -- पटना जिले में लगभग 14 सौ पूजा समितियों को दुर्गापूजा आयोजित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। पूजा पंडाल सुरक्षा मानक के अनुसार बने इसके लिए संबंधित थानों द्वारा लाइसेंस दिया जाएगा। पूजा समितियों द्वारा संबंधित थाने में आवेदन दिए जा रहे हैं। जिन पूजा समितियों को लाइसेंस दिया जाएगा उन्हें मूर्ति विसर्जन के लिए रूट का भी निर्धारण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो लगभग दो हजार से अधिक आवेदन दिए गए हैं, लेकिन वैसे पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया जाएगा जो सुरक्षा मानक के अनुसार ठीक होंगे। सुरक्षा मानक में सीसीटीवी कैमरे, पंडाल की ऊंचाई, पंडाल के बगल में बिजली का खंभा नहीं होना आदि शामिल है। जो आवेदन दिए गए हैं उसे संबंधित थाने की पुलिस द्वारा सत्यापन किया जाता है। जो पंडाल सुरक्षा मानक के अनुसार बनाए जा रहे हैं उन्हें...