सहरसा, अप्रैल 29 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सदर अस्पताल सहित विभिन्न अस्पताल में 14 चिकित्सक का पदस्थापन किया गया है। जिसमें सदर अस्पताल में चार चिकित्सक में मात्र दो चिकित्सक ने ही योगदान किया है। वहीं कहरा में एक डेंटल, महिषी में एक मुच्छॅक, नवहट्टा में दो चाइल्ड, पतरघट में एक जेनरल, सिमरी बख्तियारपुर में एक जेनरल, सलखुआ में एक जेनरल एवं सोनवर्षा के विभिन्न केन्द्र के लिए तीन जेनरल चिकित्सक का पदस्थापन किया गया है। जिसमें कहरा व सोनवर्षा में एक एक महिला चिकित्सक शामिल हैं। हालांकि अभी भी जिले में विभिन्न विभागों के कई चिकित्सक का पद सृजित के बाद भी वर्षों से रिक्त है। खासकर सदर अस्पताल में विभिन्न विभागों में अभी लगभग 17 चिकित्सक पद खाली पड़ा हुआ है। वहीं विभिन्न पीएचसी और अतिरिक्त पीएचसी में कई चिकित्सक नहीं है। खासकर सभ...