शामली, नवम्बर 18 -- पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए अब शैक्षिक सुविधाएं बढ़ने के साथ-साथ विद्यालयों में खेल कूद के मिनी स्टेडियम भी विकसित किए जाएगें। जिससे विद्यार्थियों को खेल खुद में रूची बढ़ेगी और सीखने के खूब अवसर मिलेंगे। जिसके चलते जिले के 14 पीएम श्री विद्यालयों की सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है। इसके अलावा इन विद्यालयों में जिले में कुल 14 पीएम श्री विद्यालय संचालित है जिनमें शासनादेश के अनुसार खेल मैदान मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाना है। इन पीएम श्री विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें टेनिस, बास्केट बॉल के लिए खेल मिनी स्टेडियम में व्यवस्था की जाएगी। पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों की प्रगति के लिए विद्यालयों में निर्मित कक्षा-कक्षों, बालक एवं बालिका शौचालयों आदि को भी विकसित किए जाने के लिए योजना बनाई गई है।...