लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- जिले में 14 नए एग्री जंक्शन खोले जाएंगे। इसके लिए लाभार्थियों का चयन करके इनको संचालन सम्बंधी 13 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है। इनकी पत्रावलियां बैंकों को ऋण के लिए भेजी गई हैं। बैंक की पत्रावलियां पास होने के बाद एग्री जंक्शन खोले जाएंगे। यह एग्री जंक्शन खुलने के बाद किसानों को सुविधाएं यहां मिलने लगेंगी। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्री जंक्शन) योजना तहत किसानों की सुविधा के लिए एग्री जंक्शन खोले जाने हैं। एग्री जंक्शन के लिए लखीमपुर ब्लाक के ढसरापुर गांव के पलवेंद्र कुमार, बेहजम के कोरैया मुफरसत के संजय कुमार, फूलबेहड़ प्रतापपुर के जमशाद अली, नकहा के नकहा गांव में संजय यादव, गोला के रायपुर के संदीप कुमार, बांकेगंज के बरगदिया के अश्वनी कुमार, बिजुआ के रसूलपनहा के वि...