कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, 14 अगस्त तक कटिहार जिले में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। आसमान में 80 से 90 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे और अगले 24 घंटे में हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान में चल रही उत्तरी हवा की जगह पूर्वी (पुरवा) हवा बहने लगेगी, जिससे मौसम में नमी और ठंडक बढ़ सकती है। 80 फीसदी छाया रहा बादल मंगलवार को आसमान में 80 फीसदी बादल छाए रहे, जबकि देर रात तक जिले के विभिन्न इलाकों में औसतन 14 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हवा की रफ्तार 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तापमान में उतार-चढ़ाव की संभाव...