पौड़ी, अगस्त 11 -- जिले में बीती 6 अगस्त को विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदा से 338 गांव प्रभावित हुए है। आपदा से भवनों की आंशिक और पूर्ण रूप से क्षति होने के साथ कुछ पशुओं की मृत्यु भी हुई। प्रशासन ने अभी तक प्रभावित परिवारों को लगभग 50 लाख रुपये की वित्तीय राहत सहायता दी। साथ ही प्राथमिक सर्वेक्षण में जिले में 136 भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से बाधित हुए अधिकांश मोटरमार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं, क्षतिग्रस्त पेयजल एवं विद्युत लाइनों की मरम्मत कर अस्थायी तौर पर आपूर्ति बहाल की गई है। बताया कि आपदा से किसी व्यक्ति के आवास और गौशाला पर संकट की स्थिति में तत्काल प्रभावित को शिफ्ट करने और राहत सामग्री देने के निर्देश दिए गए हैं। ...