अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयोजन में होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक चलेगी। सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में जिला स्तर पर 14100 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 135 विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। उद्देश्य युवाओं में भारतीय संस्कृति, इतिहास, दर्शन और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रश्न पत्र संस्कृति के विविध पहलुओं पर आधारित होंगे, जो छात्रों की बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन करेंगे। सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। परिणाम जनवरी तक घोषित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...