मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 11 विधानसभा सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से 107 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। वोट का बिखराव विधानसभा के अन्य उम्मीदवारों पर बहुत कम रहा। जीतने व हारने वाले उम्मीदवारों के बीच अधिकांश मतों का विभाजन हुआ। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में कुल मतदान का 1/6 भाग मत नहीं आने पर प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाती है। इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ था। इसलिए अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को 35 हजार मत लाना अनिवार्य हो गया था। इससे कम मत लाने वाले की जमानत जब्त होनी तय थी। विधानसभा कुल मतदान जमानत के वोट जमानत जब्त गायघाट 223779 37296 8 प्रत्याशियों में 6 का औराई 207920 34653 7 प्रत्याशियों में 5 का मीनापुर 219843 36640 11 प्रत्याशियों में 9 का बोचहां 218853 3...