छपरा, नवम्बर 23 -- छपरा, हमारे संवाददाताl जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने छापेमारी की और अवैध शराब की 13 भट्ठियों सहित लगभग 33,200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि 55.92 लीटर अवैध शराब देशी शराब-14 लीटर, विदेशी शराब-41.92 लीटर जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। डेरनी में छात्र की बाइक चोरी दरियापुर। डेरनी बाजार के स्थित एक लाइब्रेरी के पास चोरों ने एक छात्र की बाइक चुरा ली और आराम से फरार हो गए। पीड़ित छात्र सूतिहार का ओमप्रकाश कुमार बताया गया है। उसने थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मशरक के सेमरी में विधायक केदारनाथ सिंह का हुआ हुआ सम्मान समारोह मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड क्षेत्र की सेमरी पंचायत के बड़की सेमरी गांव मे मोतीलाल सिंह ...