कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज से जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026 चलाया जाएगा। यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी, 2026 तक जनपद की समस्त ग्राम सभाओं, पंचायतों, नगरीय क्षेत्रों व विशेष रूप से शहरी स्लम क्षेत्रों में चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए सीएमओ की तरफ से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं ग्राम सभा प्रमुखों द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता संदेश पढ़ा जाएगा तथा आमजन को कुष्ठ रोग के लक्षणों, उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ से प्रभावित अथवा उपचारित वरिष्ठतम व्यक्ति को ग्राम सभा द...