खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया । विधि संवाददाता खगड़िया जिला न्याय मंडल में आगामी 13 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश कुमार बच्चन के निर्देशन में सारी तैयारियां चरम पर है। इस लोक अदालत में समझौता योग्य सभी आपराधिक मामले एवं न्यायालय में लंबित चेक बाउंस, सभी प्रकार के दीवानी मामले, विद्युत अधिनियम के बाद, पारिवारिक वाद, राजस्व, न्यायालय में लंबित मामले जैसे उपभोक्ता संरक्षण फॉर्म एवं सर्टिफिकेट केस के लंबित मामले, अंतिम प्रपत्र से संबंधित वाद, श्रम वाद एवं न्यूनतम मजदूरी वाद, रेलवे न्यायालय में लंबित मामले, छोटे अपराधिक वाद जैसे माप तौल,वन विभाग,...