हाथरस, दिसम्बर 27 -- जिले में 13 दिन प्रवर्तन दल चलायेगा विशेष अभियान -(A) जिले में 13 दिन प्रवर्तन दल चलायेगा विशेष अभियान जिलाधिकारी के स्तर से चारों तहसीलों के लिए गठित की टीमें, अवैध शराब आदि पर कसा जाएगा शिंकजा हाथरस। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए डीएम अतुल वत्स ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक 13 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर चार संयुक्त टीमों का गठन किया है। जिससे अवैध शराब के सेवन पर नियंत्रण एवं अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त किया जा सके। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वर्तमान अभियान के लिए संयुक्त टीम द्वारा जीएसटी एवं परिवहन विभाग, जीआ...