सिमडेगा, मार्च 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विहिप के तत्वावधान में जिले के सम्मानीत आचार्य एवं पुरोहितगणों सहित कई गणमान्‍य लोगों की बैठक विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई। होटल अपर्णा पैलेस में हुई बैठक में सनातन धर्म संस्कृति के विकास र एवं आनेवाले सनातनी पर्व त्योहारों खासकर होली पर्व पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित आचार्य एवं पुरोहितों ने बताया कि दस मार्च एकादशी को भद्रा प्रातः 9:20 बजे तक रहेगी। ऐसे में सुबह के 9:20 बजे के बाद ढाल थापना शुभ रहेगा। वहीं 13 मार्च को भद्रा रात्रि 10:37 बजे तक है। ऐसे में होलिका दहन 10:37 के बाद होगा एवं डंडा पूजन प्रातः 8:00 बजे से प्रारम्भ होगा। 14 मार्च को दोपहर 12:37 बजे तक पूर्णिमा तिथि है। ऐसे में 14 मार्च को को रंगोंत्सव नहीं होगा।बताया गया कि जिले में 15 मार्च को धूलि मंदन एवं ...