जमशेदपुर, जनवरी 21 -- पूर्वी सिंहभूम में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने चुनाव के लिए अधिकारियों के बीच दायित्वों का बंटवारा कर दिया है। चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 13 कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में निर्वाचन, कार्मिक, मत पत्र एवं मतपेटिका, सामग्री, वाहन, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता, हेल्प लाइन एवं जन शिकायत, प्रेक्षक, प्रशिक्षण, मीडिया, व्यय एवं लेखा, सूचना तकनीक और नियंत्रण कक्ष कोषांग शामिल हैं। सभी कोषांग के एक-एक वरीय प्रभारी और दो से चार सहायक प्रभारी भी बनाए गए हैं। सभी कोषांगों में एक दर्जन से अधिक बड़ा बाबू, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक शिक्षक और अनुसेवी शामिल हैं। निर्वाचन कोषांग के प्रभारी निकाय चुनाव के उप निर्वाचन पदाधिकारी धालभूम के...