मुजफ्फर नगर, मई 4 -- राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को सम्मन्न हुई। मुजफ्फरनगर में नीट की परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर हुई, जिसमें 5610 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जनपद में नीट परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 5768 थी, जिसमें केवल 158 ने ही परीक्षा छोड़ी। अधिकतर अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने के पीछे का कारण पंजीकृत अभ्यर्थियों को लोकल सेंटर होना रहा। हालांकि प्रशासनिक ने परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच कराई, लेकिन परीक्षा के नोडल अधिकारी के पास सभी केंद्रों से डाटा कलेक्शन अन्य जनपदों में माफिक देरी से पहुंचा, जिसके चलते डाटा अपडेट होने में भी देरी रही। रविवार को नीट परीक्षा तीन घंटे के लिए एक ही पाली में हुई। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में सबसे ज्यादा संख्या राजकीय इंटर काल...