कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा। कोडरमा जिले में 13 केद्रो पर चल रही 11वीं की परीक्षा 22 मई को संपन्न हो गई। मालूम हो कि परीक्षा की शुरुआत 20 मई को हुई थी। यह 22 मई तक चली। गुरुवार को आयोजित परीक्षा की पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा ली गई। इसमें 2762 परीक्षार्थी में 2746 शामिल हुए और 16 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कला विषय की परीक्षा में 7218 परीक्षार्थी में 7069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 149 अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...