प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। जिले में एक लाख 29 हजार 241 गरीब ऐसे हैं, जिनके सिर पर आज भी छत नहीं है। यह खुलासा हुआ आवास प्लस सर्वे के दौरान। शासन के निर्देश पर ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग ने सर्वे कराया तो अब तक यह आंकड़ा सामने आ चुका है। सर्वे पूरा करने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बजट स्वीकृत होने के बाद सभी को घर के लिए बजट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे गरीबों को मकान बनवाने के लिए धनराशि दी जाती है, जिनके पास जमीन तो है लेकिन घर नहीं है। योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है। योजना की शुरुआत से अब तक एक लाख 55 हजार 800 लोगों को जिले में घर के लिए बजट दिया गया और आवास भी बन चुके हैं। इस वित्तीय वर्ष के लिए शासन ने आवास प्लस सर्वे कराने के लिए कहा था। यानी ऐसे लोग जो पात्र ...