लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- यूपी बोर्ड की आगामी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। परीक्षा के सुचारु और पारदर्शी आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने के बाद व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। डीआईओएस ने बताया कि केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीआईओएस ने बताया कि पहले जिले से 128 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया था। आपत्तियों के निस्तारण के बाद एक अतिरिक्त केंद्र को शामिल करते हुए कुल 129 केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। सूची के प्रकाशन के साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने ब...