मथुरा, नवम्बर 30 -- मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा जनपद के 124 केन्द्रों पर होगी। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा वर्ष 2026 हेतु परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जनपद में कुल 124 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 राजकीय, 73 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 40 वित्त विहीन विद्यालय को परीक्षा केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि जिन प्रधानाचार्य/अभिभावक को केंद्र के संबंध में आपत्ति है तो वह विद्यालय परिषद के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आपत्ति 4 दिसंबर तक दर्ज कर सकते हैं। उसके उपरांत आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...