नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत बुधवार को जिले में 12.17 लाख पौधे रोपित किए गए। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि सभी विभागों ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1.63 लाख अधिक पौधे रोपित किए हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने जिले को 10.54 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया था। सभी विभागों ने प्रात: 9 बजे स्कूलों, कॉलेजों समेत सड़कों के किनारे, ग्रीन बेल्ट व अन्य चिह्नित स्थानों पर पौधारोपण किया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के राज्यमंत्री एवं वृक्षारोपण के जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सेक्टर-43 व 54 की ग्रीन बेल्ट में किया। इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार और वृक्षारोपण अभियान के नोडल एवं प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि व वि...