चाईबासा, अक्टूबर 4 -- चाईबासा,संवाददाता। शनिवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस दौरान पूरे जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान पूरे जिले में 12.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसमें सबसे अधिक बारिश नोवामुंडी और सोनुआ प्रखंड में क्रमशः 26 व 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कृषि विभाग की मानें तो रुक-रुक कर हो रही वर्ष धान के फसलों के लिए ज्यादा नुकसानदेह नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हुई वर्षा के कारण रोपनी धान के फसलों का क्षेत्र फल बढ़कर एक 1 लाख 74 हजार हेक्टेयर भूमि पर हो गया है जो अब तक की धान रोपनी में सर्वाधिक कवरेज है। जिला के सहायक कृषि पदाधिकारी पंचानन साहू ने बताया कि हालांकि यह वर्षा धान की फसल के लिए उपयोगी नहीं है पर इसके होने से फसल कोई नुकसान भी नहीं होगा। बड़ी बात यह है कि ह...