चंदौली, अगस्त 7 -- चंदौली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने की कवायद की जा रही है। योजना के तहत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से फसलों की क्षति होने पर बीमित कृषकों को बीमा कवर एवं क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाएगा। वर्तमान खरीफ में अब तक 12 हजार 414 अन्नदाताओं ने फसल बीमा का पंजीकरण कराते हुए 2700 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा कराया है। खरीफ के लिए धान, बाजरा, ज्वार, अरहर फसल का बीमा करा सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। योजना में फसल की बुआई न कर पाना, असफल बुआई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के बाद आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सु...