मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं अथवा कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किए जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरहरा प्रखंड के करैली गांव में आशीष जीविका महिला ग्राम संगठन एवं अजीमगंज पंचायत के रेहाताड़ गांव में पुरस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक स्थल पर मोबाइल वैन के माध्यम से योजनाओं के फ़िल्मों की प्रदर्शनी कर महिला संवाद आयोजित किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में वहां की दीदियों ने...