प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। जिले भर में रबी की फसलों की खेती एक लाख 20 हजार हेक्टेयर में कराई जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में शासन की ओर रबी फसलों की खेती के लिए 12 फीसदी का अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से गेहूं, जौ, सरसों और चना जैसी फसलों के लिए शीत ऋतु का समय मुनासिब होता है। इसके लिए कृषि ‌विभाग की ओर से जिले भर में रबी फसलों की तैयारी शुरू करा दी गई है। जिले में रबी फसलों की बढ़ती पैदावार का कारण अच्छे स्तर पर मिट्टी में नमी की मौजूदगी होती है। इस साल औसत से अधिक बारिश हुई है, जिसके चलते जमीन में नमी बरकरार है। इसलिए रबी फसलों के लिए 12 फीसदी से अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि इस साल बारिश औसत से अधिक हुई है। जिसके चलते खेत की...