बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस (प्री) की परीक्षा 12 अक्तूबर को जिले में आयोजित की जाएगी। कुल 22 केन्द्रों पर 9564 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में बैठक कर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इनका पालन हर हाल में सुनिश्चित करना है। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई, टेबलों की व्यवस्था, शौचालयों की स्वच्छता तथा सभी सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स...