रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिले में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें रुद्रपुर व किच्छा में 22, खटीमा में 9 और काशीपुर में 15 केंद्र शामिल थे। पंजीकृत 18,316 अभ्यर्थियों में से 12,480 ने परीक्षा दी, जबकि 5,836 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की प्रवेश से पहले चेकिंग की गई और फिर उन्हें कक्ष में प्रवेश दिया गया। एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू ...