जमशेदपुर, अगस्त 24 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंडों में अध्ययनरत 12,373 बच्चों का बैंक खाता नहीं खोलने पर नाराजगी जताई। इसके कारण ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एलडीएम के साथ समन्वय बनाते हुए कैम्प मोड में बैंक खाता खुलवाने और प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाकर बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी रखें और प्रत्येक माह में स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाएं। 30 सितंबर से पहले 15 बिजली विहीन स्कूलों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। दुर्गम क्षेत्र के दो स्कूलों को सौर ऊर्जा से जो...