चंदौली, अगस्त 21 -- चंदौली। जिले में पिछले दिनों हुई हत्या और बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बीते जून माह से अब तक 119 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। वहीं छह अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त तीन दर्जन से ज्यादा असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर और एएसपी आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा के नेतृत्व में गुंडा एक्ट एवं जिलाबदर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने कड़ा कदम उठाते हुए अपराधियों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया जा रहा है। इसमें माह जून से अब तक कुल 119 गुंडा एक्ट और 6 अपराधियों...