बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर से ऑनलाइन केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिले में कुल 117 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि बीते वर्ष जिले में 124 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। नए बने केन्द्रों की सूची विभागीय स्तर से प्रदर्शित कर दी गई है। डीआईओएस संजय सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत केंद्रों का निर्धारण शासन स्तर से कर दिया गया है। जिले में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची विद्यालय छात्र आवंटन सहित जन सामान्य के लिए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित करने के अलावा कार्यालय के सूचना पट पर भी चस्पा कर दी गई है। डीआईओएस ने बताया कि चार दिसंबर तक निर्धारित केन्द्रों को लेकर किसी प्रकार की आप...