बागेश्वर, अगस्त 5 -- जिले में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। बारिश का असर यहां की सड़कों पर दिख रहा है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरसीला-सीमा, भानी-हरसिंग्याबगड़, कपकोट-कर्मी, बिजोरीझाल-ओखल्सों, कपकोट-पिंडारी, चीराबगड़-पाथिंग, खड़लेख-भनार, चेटाबगड़, सूपी-झूनी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। जिन्हें खोलने का काम चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बारिश से काफलीगैर तहसील के कभड़ा निवासी तेज सिंह तथा कपकोट तहसील के नान पल्याली निवासी पनी राम का आंगन ध्वस्त हो गया है। इससे मकान को खतरा हो गया है। 11 बंद मार्ग में से छह खोल दिए हैं अब पांच में खोलने का काम चल रहा है। विधायक ने किया आपदा प्रभावित...