मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सभी प्लस टू स्कूल और इंटर स्तरीय कॉलेजों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 11 वीं की त्रैमासिक और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी और इतिहास, जबकि द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। भौतिकी की परीक्षा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए न्यूटन के गति नियम, ऊष्मा गतिकी और विद्युत चुम्बकत्व पर आधारित संख्यात्मक और अवधारणात्मक सवाल पूछे गए। प्रश्न पत्र का स्तर संतुलित माना गया, जिसमें ऑब्जेक्टिव और लघु उत्तरीय प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों ने छात्रों की गहन समझ की परीक्षा ली। कक्षा 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा में भौतिकी विषय के प्रश्न अपेक्षाकृत बुनियादी स्तर के थे, जिसमें एकल विकल्पीय सवाल ज्...